किसानों के लिए खुशखबरी! नमो शेतकारी योजना में ₹3000 की हो सकती है बढ़ोतरी, बजट में हो सकता है ऐलान
(Photo Credits ANI)

मुंबई, महाराष्ट्र: आज 10 मार्च को महाराष्ट्र का बजट पेश किया जाएगा. यह महायुति सरकार का पहला बजट है. वित्त मंत्री अजित पवार ग्यारहवीं बार बजट पेश करने जा रहे हैं.इस बजट से आम लोगों को कई उम्मीदें हैं. इस बजट में महिलाओं और किसानों को क्या मिलेगा इस पर सबकी निगाहें हैं.इस साल के बजट में लाडकी बहिन योजना के पैसे बढ़ाने का ऐलान हो सकता है.

इसके साथ ही किसानों के लिए भी घोषणा की जाएगी.नमो शेतकारी योजना में किसानों का मानधन बढ़ने की संभावना है. नमो शेतकारी योजना में किसानों को 3000 रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान हो सकता है.ये भी पढ़े:Kisan Maandhan Yojana: मोदी सरकार की किसान हितैषी योजनाएं, आर्थिक से लेकर सामाजिक विकास तक का रखा गया ध्यान

किसानों का बढ़ सकता है मानधन

फिलहाल नमो शेतकारी योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस राशि को अब 3000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी घोषणा की थी.

सीएम ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा था कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दे रही है. जबकि राज्य सरकार नमो शेतकारी योजना 6 हजार रुपये प्रदान करती है.अब राज्य सरकार इस फंड में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है.इससे राज्य सरकार किसानों को 9000 रुपये देगी. उन्होंने कहा था कि पीएम किसान निधि से 15,000 रुपये और नमो शेतकारी योजना से 9,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.