ललितपुर, उत्तर प्रदेश: इस बार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 50 साल के व्यक्ति को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया. ललितपुर के रहने वाले लल्लू चौबे को एक महिला द्वारा डेट पर बुलाया गया और फिर उसे अपहरण कर लिया गया. यह मामला तब सामने आया जब चौबे के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता को अगवा कर लिया गया है और उनके परिवार से 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है.
पुलिस के अनुसार, ललितपुर के लल्लू चौबे को गुरुवार को झांसी में अगवा किया गया था. अपराधियों ने उनसे 3 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, जिसमें से 1 लाख रुपये पहले ही परिवार वालों से लेकर अपराधी फरार हो गए थे. इस खतरनाक प्लान को नाकाम करने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों को नियुक्त किया. पुलिस ने एक कांस्टेबल को लल्लू चौबे के बेटे की भूमिका में भेजा, ताकि फिरौती देने का स्थान तय किया जा सके.
आखिरकार पुलिस के जाल में फंसे तीन आरोपियों में महिला किरन (35), और दो पुरुष आरोपियों, अखिलेश अहिरवार (30) और सतिश सिंह बुंदेला (27) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो सामने आया कि यह शातिर गिरोह पहले भी कई बार इस तरह के हनीट्रैप का इस्तेमाल कर चुका था. आरोपियों ने लल्लू चौबे को झांसी बुलाने के लिए एक महिला को पहले फोन पर संपर्क करने को कहा था, ताकि उसे फंसा कर फिरौती मांगी जा सके.
जब पुलिस ने आरोपियों से और जानकारी हासिल की, तो यह बात भी सामने आई कि इस गिरोह ने महिलाओं का इस्तेमाल कर कई बार इस तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाया था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच में तेजी दिखाई और जल्द ही लल्लू चौबे को सुरक्षित उनके कब्जे से मुक्त करवा लिया.