Hardoi Shocker: होमगार्ड ने चौकीदार की काट दी नाक, शराब के लिए पैसे न देने पर की वारदात; आरोपी गिरफ्तार (Watch Video)
यूपी के हरदोई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड ने चौकीदार की कैंची से नाक काट दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
Hardoi Shocker: यूपी के हरदोई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड ने चौकीदार की कैंची से नाक काट दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी होमगार्ड चंद्रसेन ने शराब लाने के लिए चौकीदार बलबीर को पैसे दिए थे. चौकीदार ने जब यह काम करने से मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर होमगार्ड ने कैंची उठाकर चौकीदार की नाक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद घायल चौकीदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
होमगार्ड ने चौकीदार की काट दी नाक
बस से उतरते ही हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौकीदार बलबीर अपने बेटे के साथ गांव से लौट रहा था. जैसे ही वह बस से उतरा, होमगार्ड ने अचानक उस पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायल चौकीदार को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. थाना पिहानी में बलबीर की शिकायत पर होमगार्ड चंद्रसेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, होमगार्ड चंद्रसेन पिहानी में तैनात था और वह शराब के नशे में था. जब चौकीदार ने उसकी मांग पूरी नहीं की, तो उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया.