नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे बढ़ाने से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि 17 मई को रमाजन के पवित्र महीने में सरकार ने एक तरफा युद्धविराम की घोषणा किया था. इस दौरान आतंकियों ने सेना को अपना निशाना बनाया. लेकिन अब सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा अब सेना को स्पष्ट कह दिया गया है कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के रमजान के महीने में विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने सीजफायर का फैसला किया गया था. लेकिन इस दौरान घाटी में आतंकी घटनाओं में तेजी देखने को मिली. आतंकियों ने सीजफायर का फायदा उठाते हुए कई बार सेना के काफिले और जवानों को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद केंद्र सरकार की खूब किरकिरी भी हुई.
The operations against the terrorists to resume.
— HMO India (@HMOIndia) June 17, 2018
गौरतलब हो कि श्रीनगर में आतंकियों ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक राइजिंग कश्मीर के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की हत्या कर दी थी. वहीं, गुरुवार को ही आतंकियों ने पुलवामा में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दिया था. जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग उठने लगी थी.