मंडी:- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला (Mandi District) में सोमवार तड़के सड़क हादसे में 7 लोगों (Seven killed) की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल है. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. हादसा सोमवार तड़के 3 बजे के करीब हुआ. जब एक पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे नीचे गिरी. इस हादसे के दौरान पिकअप वैन सवार लोगों में से 7 की मौत हो गई. हादसा पुलघराट क्षेत्र (Pullghrat Area) के पास सुकेत खड्ड (Suketi Khad) की जलधारा में हुआ. फिलहाल अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ है.
बता दें कि पिछले साल भी हिमाचल प्रदेश में एक भीषण सड़क हुआ था. कुल्लू (Kullu) जिले में एक निजी बस के एक गहरी खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 37 से ज्यादा लोग उस हादसे में घायल हुए थे. हादसा उस वक्त हुआ था जब मुसाफिरों से ठसाठस भरी हुई बस को चालक एक मोड़ पर मोड़ने के दौरान नियंत्रण खो बैठा था. असम में 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप, पुलिस ने पांच आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी.
ANI का ट्वीट:-
Himachal Pradesh: Seven killed, one injured after a vehicle fell down in Suketi Khad water stream near Pullghrat area of Mandi district at around 3 am today pic.twitter.com/aGXB40GXny
— ANI (@ANI) November 16, 2020
यूपी में भी हुआ भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं. मधुबेनिया कस्बे के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगें की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है.