हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला में आज राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर थलौट (Thalout) के पास पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोग घायल गए. हादसे का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मंडी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है. बता दें कि इस बस में 23 लोग सवार थे जिनमें से 20 लोग बाल-बाल बच गए. वहीं हादसे के बाद रोड को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले हाल में कर्नाटक (Karnataka) के चिंतामणी (Chintamani) में एक भीषण सड़क सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक रिक्शा सामने आ रही बस से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. यह भी पढ़ें- राजस्थान: जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत और 8 घायल
Gurudev Chand Sharma, SP Mandi District Police: Three injured after a bus carrying 23 passengers overturned in Thalout on National Highway-3 in Mandi district, earlier today. #HimachalPradesh pic.twitter.com/L9uwnE393X
— ANI (@ANI) September 29, 2019
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले मार्च महीने में कर्नाटक के विजयपुरा में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.