मनाली: भारत के हर एक गांव को कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षा देने की कवायद तेज हो चुकी है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का एक छोटा सा गांव कोविड-19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ पहले ही अपनी लड़ाई जीत चुका है. 15,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित देश के सबसे ऊंचे गांव कोमिक (Komic Village) में सभी लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है. केंद्र ने कोविड -19 से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को दिये 204 करोड़ रूपये
अधिकारियों के अनुसार, गांव के 45+ आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविशील्ड (Covishield) की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि गांव के 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को भी कोविशील्ड की पहली खुराक दी जा चुकी है. 2011 की जनगणना में 130 की आबादी वाले गांव में केवल बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना बाकी है. जबकि 18-44 आयु वर्ग के ग्रामीणों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए 6-8 सप्ताह और इंतजार करना होगा.
100% vaccination has been done in Komik village with people over 45 years age group fully vaccinated, while those under 18-44 age group have been administered the first dose: SDM Gian Sagar Negi, Govt of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) May 31, 2021
उल्लेखनीय है कि कोमिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले की लंगजा पंचायत (Langza Panchayat) का सबसे ऊंचा गांव है. स्पीति घाटी साल में छह महीने बर्फ से ढकी रहती है, तब यहां का तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ ही संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,127 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 865 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,330 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,167 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,73,560 हो गई.