हिमाचल प्रदेश देश 100 प्रतिशत घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा देने वाला भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने खुद इस बात का ऐलान किया है. सीएम जय राम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए यह बात कही. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान घरों लड़कीयों और चूल्हों पर खाना बनाने से महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ता है. लेकिन गैसे कनेक्शन मिलने बाद अब भविष्य में उन्हें ऐसी मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी के साथ जंगलो में ईंधन के होने वाली पेड़ों की कटाई पर विराम लगेगा और पर्यावरण और भी बेहतर होगा. इसे सोचकर उन्होंने उज्ज्वल योजना की शुरुवात की थी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सरकार की तरफ गृहिणी सुविधा योजना (GSY) 26 मई 2018 को शुरू की गई थी. गृहिणी सुविधा योजना के तहत उन गृहिणियों को घरेलू गैस का कनेक्शन दिया जाता है, जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिला था. घरेलू गैस कनेक्शन प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को भी गृहिणी सुविधा योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है.
ANI का ट्वीट:-
Himachal Pradesh has become the first state in the country where cent per cent households have LPG gas connections: Chief Minister Jai Ram Thakur
— ANI (@ANI) July 6, 2020
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से छूटने वाले गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देनें के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरंभ किया था. इस योजना के तहत 2,76,243 परिवारों को अब तक इसका फायदा मिला है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य बढ़ते कोरोना वायरस पर चर्चा की. जिसमें दूसरे राज्यों से आए लोगों पर नजर रखने की बात कही है.