Himachal Pradesh: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 जांच होनी चाहिए

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने आगे कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच होनी चाहिए, ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो उनका जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू (Photo Credits: Wikimedia Commons)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. सीएम ने बैठक के दौरान कोविड-19 को लेकर उचित व्यवहार सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को केसों की संख्या पर नजर रखने, कर्मचारियों और मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने का आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि पॉजिटिव केसों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जानी चाहिए. राज्य में प्रवेश के दौरान पर्यटकों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालने करने के लिए कहा जाना चाहिए और विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए. Budget 2023-24: बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये किए जाने की संभावना

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने आगे कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच होनी चाहिए, ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो उनका जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुभाशीष पांडा ने बैठक में कहा कि 2,046 कोविड-19 बैडों के अलावा ऑक्सीजन के साथ 2,526 बैड हैं. कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 28 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं.

Share Now

\