कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश भी हैं. राज्य में हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना (Corona) को लेकर खबर हिमाचल प्रदेश से हैं. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह बीते दिनों कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए थे. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना कोरोना की जांच करवाई. जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं. कोरोना संक्रमिति पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था,गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं. यह भी पढ़े: Sukhram Chaudhary Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में दिक्कत होने पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया
सीएम जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव:
Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur tests positive for #COVID19; goes into home isolation. pic.twitter.com/LtCr91C0QN
— ANI (@ANI) October 12, 2020
वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पिछले हफ्ते मंगलवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया था .