Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)
शिमला, 9 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दो झोपड़ियों में आग लग गई. इस आग में चार नाबालिगों समेत तीन सगे भाई-बहन जिंदा जल गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बिहार के रहने वाले भादेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात आग लग गई. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में ऑयल फैक्ट्री में दम घुटने से सात मजदूरों की मौत
रमेश दास के तीन बच्चे नीतू (14), गोलू कुमार (7), शिवम कुमार (6) और उसके रिश्तेदार कालिदास के बेटे सोनू कुमार (17) की आग की चपेट में आने से मौत हो गई.













QuickLY