'Hero Of Dilli Wallas': वो दिल्ली वालों के हीरो हैं, भगवान उनका भला करें...  सत्येंद्र जैन को लेकर इमोशनल हुए केजरीवाल
Arvind Kejriwal | PTI

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियमित जमानत याचिका खारिज किये जाने के कुछ ही घंटे बाद तिहाड़ जेल लौट आये. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली वालों के लिए हीरो करार दिया और कहा कि वे उनके लिए दुखी हैं. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “वह सभी दिल्लीवालों के लिए हीरो हैं. उन्होंने 24×7 बिजली, मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की. उनके और उनके परिवार के लिए बेहद दुखी हूं. भगवान उनका भला करे.” दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया.

जैन जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए शाम करीब छह बजे उत्तर पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित अपने आवास से निकले. शीर्ष अदालत ने जैन के वकील के उस मौखिक अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए एक सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शीर्ष अदालत ने 26 मई, 2023 को जैन को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी थी और इसे समय-समय पर बढ़ाया गया.

जैन ने मामले में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के 6 अप्रैल, 2023 के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था. ईडी ने आप नेता जैन को कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन के आरोप में 30 मई, 2022 को गिरफ्तार किया था. इसने जैन को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया था.