कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई जूनियर महिला डॉक्टर की मां ने एक पत्र के जरिए अपना दर्द बयां किया है. लेडी डॉक्टर जिन्हें को 9 अगस्त को RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या का शिकार बनाया गया था. अब मृतक डॉक्टर की मां ने अपनी बेटी के सपनों और समर्पण को लेकर एक भावुक पत्र लिखा है. यह पत्र उन शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने उनकी बेटी को डॉक्टर बनने में मदद की थी. मां ने पत्र में बताया कि उनकी बेटी का सपना डॉक्टर बनना था, लेकिन यह सपना धन-संपत्ति के लिए नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ठीक करने के लिए था.
यह पत्र शिक्षक दिवस के मौके पर लिखा गया, जिसमें मां ने अपनी बेटी के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “क्योंकि उसे आप जैसे अच्छे शिक्षक मिले, वह डॉक्टर बन सकी... लेकिन उसके सपनों को बेरहमी से कुचल दिया गया.” मां ने अपनी बेटी के साथ की एक बातचीत को याद करते हुए कहा, "मेरी बेटी कहती थी, ‘मां, मुझे पैसे नहीं चाहिए, मुझे बस अपने नाम के आगे बहुत सारी डिग्रियां चाहिए और जितना हो सके उतने मरीजों को ठीक करना है."
उस दिन की घटना को याद करते हुए मां ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने आखिरी दिन भी कई मरीजों का इलाज किया था. मां ने लिखा "गुरुवार को भी वह घर से निकली और अस्पताल में कई मरीजों की मदद की. लेकिन वह ड्यूटी पर रहते हुए बेरहमी से मारी गई और उसके सपनों को खत्म कर दिया गया."
गोल्ड मेडल और बड़े सम्मान जीतने का सपना
डॉक्टर की मौत के बाद उनके पास एक डायरी मिली, जिसमें उनके सपनों का जिक्र था कि वह अपने मेडिकल करियर में गोल्ड मेडल और अन्य प्रतिष्ठित सम्मान जीतना चाहती थी.
मां ने न्याय की मांग
पत्र में महिला डॉक्टर की मां ने न्याय की मांग करते हुए लिखा, "एक मां के रूप में मैं सभी मेडिकल शिक्षकों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, और नर्सिंग स्टाफ से अपील करती हूं कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो वो सामने आएं. अच्छे लोगों की चुप्पी अपराधियों को और ताकतवर बनाती है."
महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से दहल गया देश
8-9 अगस्त की दरमियानी रात इस आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. डॉक्टर का शव RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. आरोप सिविक वॉलंटियर संजय रॉय पर है, जिसे कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर CBI को सौंप दिया है.