Kolkata Doctor Rape Murder: रिश्वत के आरोपों को TMC ने बताया झूठा, जारी किया पीड़िता के पिता का पुराना वीडियो
Protest against the rape and murder of doctor | PTI

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है. इस बीच बुधवार को पीड़िता के माता-पिता ने मामले को दबाने के लिए पुलिस पर रिश्वत देने का भी आरोप लगाया. अब तृणमूल कांग्रेस ने पीड़िता के माता-पिता के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उन्हें चुप कराने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस को लेकर बीजेपी पर "बेशर्म प्रचार" का आरोप लगाया. TMC ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि पीड़िता के माता-पिता को चुप रहने के लिए रिश्वत दी गई थी.

Kolkata Rape Murde: डॉक्टर की हत्या के दूसरे ही दिन संदीप घोष ने की थी सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश? BJP ने शेयर किया रेनोवेशन के आदेश वाला पत्र.

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने पीड़िता के माता-पिता का एक वीडियो जारी किया, जिसे पिछले महीने शूट किया गया था. इस वीडियो में पीड़िता के पिता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "यह सारी बातें झूठी हैं. हमने ऐसा कुछ नहीं कहा कि पुलिस ने हमें रिश्वत देने की कोशिश की. यह एक सिरे से झूठ है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस तरह की अफवाहें न फैलाएं और हमारी बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश करें."

Kolkata Doctor Rape Murder: तस्वीर में क्राइम सीन पर दिखी भीड़, सबूतों से छेड़छाड़ पर कोलकाता पुलिस ने दी सफाई.

TMC नेता और मंत्री शशि पांजा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे इस दुखद घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर न्याय की मांग नहीं कर रही है. यह पीड़िता के माता-पिता की भावनाओं को आहत कर रहा है."

पांजा ने सोशल मीडिया पर फैल रहे "फर्जी" वीडियो की भी निंदा की और दावा किया कि ये वीडियो बीजेपी के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं और इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.

बुधवार को, पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू से ही इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. पीड़िता के पिता ने कहा, "पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की. हमें शव देखने नहीं दिया गया और जब शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था, तब हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा." भले ही पीड़िता के माता-पिता ने रिश्वत की पेशकश का जिक्र किया हो, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह पैसे क्यों दिए जा रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी और मीडिया पर "झूठ फैलाने" का आरोप लगाते हुए कहा, "पीड़िता के माता-पिता ने खुद इस बेशर्म प्रचार को गलत साबित किया है. बीजेपी सिर्फ अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दुख का फायदा उठा रही है."