VIDEO: कपास की खेती की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती, इंदौर में नारकोटिक्स ने जब्त किए गांजे के 400 से ज्यादा पौधे, आरोपी हुआ फरार
Credit-(Twitter-X)

इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के खलघाट गुजरात हाईवे के मनावर के पास एक खेती से 400 से ज्यादा गांजे  के पौधे नारकोटिक्स विभाग ने जब्त किए है. बताया जा रहा है की किसान की ओर से अवैध तरीके से ये खेती की जा रही थी. आरोपी ने खेत में कपास के पौधों के साथ ही गांजे के पौधे भी लगाएं थे. जब किसान ने इसको उखाड़कर सूखने के लिए अपने भाई के घर रखा , तभी टीम ने रेड मारी. इस घटना के बाद इंदौर शहर में खलबली मच गई.

जानकारी के मुताबिक़ नारकोटिक्स की टीम को जानकारी मिली थी की मनावर धार में  आनेवाले बैनेडिय़ा सोलियापुर में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही थी. नारकोटिक्स के डीआईजी महेश जैन ने मिली जानकारी के मुताबिक़ डीएसपी संतोष सिंह हाडा,निरीक्षक प्रवीन ठाकरे, वरसिह खड़िया, राधा जामोद ,सी मिश्रा को कार्रवाई के लिए भेजा. ये भी पढ़े:Telangana : नलगोंडा में 2,043 किलो जब्त गांजा किया आग के हवाले -Video

खेत में की जा रही थी गांजे की खेती 

इसके बाद ये टीम गांव पहुंची और आरोपी राजाराम के खेत पर रेड मारी. यहां से गांजे के करीब 416 पौधे जब्त किए. आरोपी ने ये पौधे बेचने के लिए काटकर उसे बेचने के उद्देश्य से अपने भाई के यहां  रख दिए थे. सभी पौधे जब्त कर लिए गए है. इस घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.