
Kedarnath Helicopter Service: केदारनाथ में 15 जून को हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. हेलीकॉप्टर सेवाएं दो दिन की रोक के बाद आज 17 जून को केदारनाथ घाटी के लिए फिर से शुरू हो गई हैं. प्रशासन और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की संयुक्त समीक्षा के बाद सेवाओं को पुनः बहाल करने की अनुमति मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह सेवा केवल 22 जून तक ही चलेगी.
22 जून तक ही हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग होगी
सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में केदारनाथ घाटी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल 22 जून तक के लिए ही की गई है. मौसम और क्षेत्रीय हालात को देखते हुए 22 जून के बाद की बुकिंग पर फिलहाल रोक है. यह भी पढ़े: Kedarnath Helicopter Crash Video: केदारनाथ में सेना के MI-17 चॉपर से गिरा हेलीकॉप्टर, हादसे का वीडियो हुआ वायरल
मॉनसून को लेकर आगे की बुकिंग सेवा रोकी गई
फिलहाल किसी भी नई बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मॉनसून सीजन में हेलीकॉप्टर सेवाएं असुरक्षित हो जाती हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. इसी कारण मॉनसून के दौरान केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को रोक दिया गया हैं.
15 जून को विमना हादसे में 7 लोगों की मौत
गौरतलब है कि रविवार को केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया था. इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसी कारण उड़ानों की समीक्षा कर दो दिन की अस्थायी रोक लगाई गई थी. जीसी सेवा आज फिर से शुरू हो गई है.