मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें प्रभावित हैं. भारी बारिश के कारण लोकल रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. तालाब बनी सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. भारी बारिश के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. IndiGo ने X पर किए एक पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी.
एयरलाइंस ने अपने पोस्ट में लिखा, 'भारी बारिश के कारण मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुनने या पूरा रिफ़ंड पाने के लिए, https://bit.ly/3MxSLeE पर जाएं या किसी भी तत्काल सहायता के लिए हमारी ऑन-ग्राउंड टीम से संपर्क करें. उड़ान की स्थिति के लिए, https://bit.ly/3lpnChV पर जाएं.'
#6ETravelAdvisory: Flights to/from #Mumbai are impacted due to heavy rains. To opt for an alternate flight or claim a full refund, https://t.co/6643rYe4I7 or feel free to reach out to our on-ground team for any immediate assistance. For flight status, https://t.co/qyXdpB4rZm
— IndiGo (@IndiGo6E) July 8, 2024
आईएमडी ने महाराष्ट्र में तीन से चार दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने संकेत दिया कि 8 जुलाई से 10 जुलाई, 2024 तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग की मानें तो आज हाई टाइड का वक्त दोपहर 1.57 पर है. इस दौरान समुद्र में 4.4 मीटर की लहर उठने का अनुमान है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.