आज का मौसम, 17 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिनों तक केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज के दिन तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकारियों को भी कहा गया है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. खासकर यूपी और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से भूस्खलन या जलभराव जैसी स्थितियां बन सकती हैं.
तेज बारिश का अलर्ट!
𝐈𝐌𝐃 𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭
🌧️Heavy to very heavy rainfall is expected in Kerala, Mahe, and South Interior Karnataka for the next two days, and in Uttar Pradesh and Uttarakhand today.
🌧️The Met Department issued an orange alert for heavy rainfall in these states… pic.twitter.com/YDbJ4SJyp1
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 17, 2025
मछुआरों को समुद्र में जानें से बचने की सलाह
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, केरल, माहे और लक्षद्वीप के कुछ इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है. ऐसे में मछुआरों और समुद्री किनारे रहने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अलर्ट
देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को छोड़कर लगभग पूरे देश में मध्यम से लेकर भारी बारिश तक देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
कुछ दिनों तक रुक-रुक कर होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, ज्यादा बारिश से जनजीवन पर असर भी पड़ सकता है.
लिहाजा, लोगों से अपील की जा रही है कि वे मौसम की जानकारी पर नज़र रखें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.













QuickLY