नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बरसात हुई है. इस बारिश के साथ ही लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कुछ जगहों पर मौसम का ये बदला मिजाज परेशानी का सबब भी बना है. तेज हवाओं और खतरनाक आंधी के बीच कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं. आंधी-बारिश के बीच मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हैं. भारी बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. UP में आज सुबह तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, जानें- आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा?
दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आंधी और तूफान के बाद बारिश हो रही है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है.
#WATCH | Strong winds and rain lash parts of National Capital. Early morning visuals from Janpath. pic.twitter.com/8shwyQVGBq
— ANI (@ANI) May 23, 2022
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी-तूफान के बीच IMD ने घर बाहर ना निकलने की सलाह देने के साथ अन्य चेतावनी भी जारी की हैं.
Amid strong winds and rain, uprooted trees block roads in parts of Delhi.
Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/6sVQ8zJItU
— ANI (@ANI) May 23, 2022
#WATCH | An uprooted tree blocks road near Delhi Cantonment area following strong winds and rain, as parts of National Capital receive rainfall. pic.twitter.com/xLtnV8r3I8
— ANI (@ANI) May 23, 2022
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित
खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, "यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट्स की अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."
Due to bad weather, flight operations at @DelhiAirport are affected. Passengers are requested to get in touch with the airline concerned for updated flight information. #BadWeather #Rain
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 23, 2022
घर के अंदर रहें, आईएमडी का सुझाव
आईएमडी ने सुझाव दिया कि लोग घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें. IMD ने लोगों से सुरक्षित आश्रय लेने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने के लिए भी कहा है. मौसम विभाग ने कहा, "कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के आसपास न खड़े रहें. बिजली / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें. जल निकायों से दूर रहें. IMD ने कहा, बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें."
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि धूल भरी आंधी और गरज से कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों / दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है.