नई दिल्ली: शनिवार सुबह देश के राजधानी में झमाझम बारिश देखने को मिली. नोएडा, गाजियाबाद सहित आस-पास के इलाकों में भी बारिश जारी है. वहीं, दिल्ली से सटे गुड़गांव और फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे यहां भी बारिश होने के आसार हैं. बारिश के चलते कई जगहों में जल-भराव भी हो गया है. सुबह भारी बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी लोगो की मुश्किलें बढ़ाई. बारिश के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा, दुपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में आज शाम तक तेज बारिश के आसार हैं.
Delhi: Heavy rainfall in parts of the national capital causes waterlogging on the streets; #visuals from Laxmi Nagar area pic.twitter.com/DVU9mEKBzb
— ANI (@ANI) September 1, 2018
शनिवार सुबह हुई बारिश से दिल्ली के लक्ष्मी नगर की सड़कों पर जलभराव हो गया.
Heavy rain lashes parts of Delhi; #visuals from Moti Bagh area pic.twitter.com/KXQtG16ORU
— ANI (@ANI) September 1, 2018
Delhi: Heavy rain lashes parts of the national capital; #visuals from RK Puram area pic.twitter.com/5Yb2dn34ua
— ANI (@ANI) September 1, 2018
बाता दें कि बीते सोमवार और मंगलवार को भी राजधानी में भारी बारिश हुई जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की खबर सामने आई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आने वाले तीन दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.