Uttarakhand Heavy Rain: मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 15 और 16 जुलाई को उत्तराखंड में अनेक जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पर्वतीय जिलों नैना, चंपारण, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 17 और 18 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने खोली सरकार के दावों की पोल, कई जगह सड़कें जलमग्न
इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है. उन्होंने कहा कि चार-पांच दिनों में उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है, इसके मद्देनजर प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि जान–माल का नुकसान न हो. नौ जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में भारी बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का भरोसा देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था.