
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है.बुधवार की शाम अचानक तेज़ आंधी और बारिश ने राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया. धूल भरी आंधी के साथ तेज़ हवाएं चलीं, पेड़ और होर्डिंग्स गिरने की घटनाएं सामने आईं और कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही. नई दिल्ली समेत गाजियाबाद और आसपास के परिसर में भी जमकर आंधी चली और कई पेड़ सड़क पर धराशायी हो गए.
बारिश के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा. ये भी पढ़े:दिल्ली में आंधी-बारिश से मौसम ने ली करवट, तापमान में भारी गिरावट; जानें अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा हाल
नई दिल्ली एनसीआर में जमकर हुई बारिश
#WATCH | Delhi receives gusty wind, heavy rainfall and hailstorm. Visuals from Geeta Colony. pic.twitter.com/hTIXMzETgZ
— ANI (@ANI) May 21, 2025
आंधी ने मचाया कहर, घायल हुए लोग
मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में तेज़ आंधी के कारण एक इमारत का छज्जा गिर पड़ा, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दो दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में तेज़ हवा के चलते होल्डिंग बोर्ड और पेड़ उखड़ गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ और कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया.
कहां-कहां हुई बारिश?
दिल्ली के वसुंधरा, द्वारका, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, करोल बाग और आईटीओ जैसे इलाकों में देर शाम तेज़ बारिश शुरू हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी गई. बारिश के चलते एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर उमस और ट्रैफिक समस्याएं बढ़ गईं.
रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शाम 8 बजे से रात 9:30 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की गति 60 से 80 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.बिजली गिरने की आशंका है.कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश और ओले गिर सकते हैं.लोगों को सलाह दी गई है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि 22 और 23 मई को भी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहेगा.नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी अगले 48 घंटे में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.