दिल्ली में आज रात भारी बारिश का अलर्ट! मौसम विभाग ने दी चेतावनी, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का भी खतरा

Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली में आज रात मौसम अचानक करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज बुधवार की रात दिल्ली में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने के भी आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि आपको सावधान रहने की ज़रूरत है. इसका मतलब ये भी है कि बारिश थोड़ी तेज़ हो सकती है, जिससे कहीं-कहीं पानी भरने या ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.

आज सुबह 8:30 बजे दिल्ली में हवा में नमी 82% थी. सुबह का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ज़्यादा है. दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग का कहना है कि रात में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, साथ ही बिजली कड़कने और ठीक-ठाक बारिश होने की उम्मीद है.

अच्छी बात ये है कि आज दिल्ली की हवा 'संतोषजनक' श्रेणी में है. सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 80 दर्ज किया गया. AQI 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक' माना जाता है.

तो आज रात घर से निकलने से पहले छाता और रेनकोट साथ लेना न भूलें! और अगर बहुत ज़रूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें. सुरक्षित रहें!