राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में दिनभर झुलसाने वाली तेज धूप के साथ दोपहर में गर्म हवा (लू) चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और 46 डिग्री के बीच ही रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले तीन और चार दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 28 मई तक दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले 3-4 दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में भी कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन- स्वास्थ्य विशेषज्ञ.
दिल्ली में बढ़ सकता है गर्मी का कहर-
Maximum temperature in Delhi expected to touch 46 degrees Celcius on 26th May with heatwave to severe heatwave conditions: India Meteorological Department pic.twitter.com/Jk1QBMBZo1
— ANI (@ANI) May 24, 2020
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक मौसम और गर्म होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में तापमान 46 डिग्री तक हो सकता है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है.
IMD ने दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और राजस्थान के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात में भी कई शहरों पर लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में प्रचंड गर्मी की आशंका है. वहीं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लू जारी रहेगी.