नई दिल्ली: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून (Southwest Monsoon) आखिरकार गुरुवार को केरल में दस्तक दे चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून अगले 48 घंटों में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और पूर्वोत्तर में आगे की तरफ बढ़ेगा. सात वर्षो बाद मानसून के आने में बहुत देरी हुई है. इस बीच भारत के कुछ हिस्से चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की कि आने वाले दिनों में कई क्षेत्र लू से प्रभावित होंगे. Kerala Monsoon 2023: केरल में मानसून की दस्तक, बारिश के चलते समुद्र में मछली पकड़ने पर लगी रोक.
आईएमडी के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले दो से चार दिनों तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छा सकते हैं और लोग गरज के साथ हल्की बारिश का आनंद ले सकते हैं.
वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में, तापमान बढ़ने की संभावना है. यहां तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन अगले चार से पांच दिनों तक लू की कोई स्थिति नहीं होगी. आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, पूर्वी भारत, उत्तर-पश्चिम भारत से सटे पूर्वी यूपी में लू की स्थिति बनी हुई है.
इस बीच चक्रवात के कारण दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र सहित तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. सभी बंदरगाहों को दूरस्थ चेतावनी संकेत जारी करने के लिए कहा गया है. ’’ मौसम विभाग ने बताया कि 11 और 12 जून को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
मुंबई में कब पहुंचेगा मानसून
आईएमडी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुंबई प्रमुख एस.जी. कांबले ने कहा कि महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून और मुंबई में 11 जून है. उन्होंने कहा, “मानसून की प्रगति पर नजर रखी जा रही है. हम अगले दो-तीन दिनों में महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत के बारे में बात कर सकेंगे.”
उन्होंने कहा, “मुंबई में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 11 जून है. महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून है, जब यह दक्षिणी कोंकण में प्रवेश करता है.” मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है और केरल में इसकी शुरुआत “हल्की” होगी.