AAJ Ka Mausam, 11 March 2025: कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी; जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों में आज का मौसम

भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में आज से तेज हवाएं चलने की संभावना है और तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

Photo- X/@Indiametdept

AAJ Ka Mausam, 11 March 2025: भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में आज से तेज हवाएं चलने की संभावना है और तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी गर्मी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान और विदर्भ के कई हिस्सों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.

बदलते मौसम को देखते हुए हीटवेव वाले इलाकों में लोग खुद को हाइड्रेट रखें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. वहीं, बारिश और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें.

ये भी पढें: Tamil Nadu Weather: तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

हीटवेव से तपेंगे गुजरात-राजस्थान

गुजरात में अगले तीन दिनों तक तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजकोट, भुज, गांधीनगर और अहमदाबाद जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. राजस्थान में भी हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में 11 मार्च को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में फिर लौटेगी ठंड?

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल में बुधवार से शुक्रवार तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

यूपी और झारखंड में बदल सकता है मौसम

उत्तर प्रदेश में 12 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. झारखंड में भी अगले पांच दिनों में तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल वहां बारिश की संभावना कम है.

होली पर कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार होली के दौरान पश्चिमी यूपी और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में तेज गर्मी पड़ेगी, जिससे लोगों को धूप से बचने के उपाय करने होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\