Heatwave Alert: गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में गर्मी बढ़ने पर हीट वेव का अलर्ट, जानें दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों का मौसम हाल; VIDEO
(Photo Credits File)

Heatwave Alert: देश में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को घर से निकलने से पहले एक बार सोचना पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में पड़ रही गर्मी के बीच गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ में भी पारा बढ़ गया है। इसको लेकर IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

IMD का गर्मी को लेकर हीट वेव का अलर्ट

IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में तापमान में हीट वेव की स्थिति देखी जा रही है।' IMD के वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. यह भी पढ़े: Heatwave Alert: अप्रैल से जून तक रहेगा सताएगी गर्मी; जानें क्यों बढ़ने वाले हैं हीटवेव के दिन

गर्मी को लेकर राजस्थान में IMD का अलर्ट:

IMD के वैज्ञानिक ने राजस्थान के बारे में बताया कि कल, यानी रविवार से इस प्रदेश में भी हीट वेव की स्थिति शुरू हो जाएगी।. अगले 4-5 दिनों के दौरान राजस्थान में भीषण हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। हीट वेव से बचने को लेकर IMD की तरफ से चेतावनी जारी की गई है.

पंजाब और हरियाणा में भी बढ़ेगी गर्मी

देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच IMD ने पंजाब और हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, इन इलाकों में भी गर्मी के चलते हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने की जरूरत है.

दिल्ली में भी पड़ेगी गर्मी

देश की राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसको लेकर IMD ने राजधानी में 7 अप्रैल को हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना जताई है. इस भीषण गर्मी को लेकर IMD ने सौराष्ट्र कच्छ और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग पहले ही यह संकेत दे चुका है कि अप्रैल से जून तक पूरे भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ सकती है। मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में इस बार हीटवेव के दिन ज्यादा हो सकते हैं.