Mahoba: मरीजों की कोई चिंता नहीं! स्वास्थकर्मियों ने लगाए ठुमके, महोबा के CHC हॉस्पिटल का वीडियो आया सामने;VIDEO
देश के हॉस्पिटलों में स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही की कई घटनाएं सामने आती है. अब स्वास्थ कर्मियों ने हॉस्पिटल के अंदर ही ऐसा काम कर दिया. जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
महोबा, उत्तर प्रदेश: देश के हॉस्पिटलों में स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही की कई घटनाएं सामने आती है. अब स्वास्थ कर्मियों ने हॉस्पिटल के अंदर ही ऐसा काम कर दिया. जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है. हॉस्पिटल के भीतर ही स्वास्थ कर्मी गाने की धुन पर ठुमके लगाते हुए नजर आएं. ये घटना महोबा के श्रीनगर के सीएचसी की बताई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि मरीजों को लेकर इस सीएचसी हॉस्पिटल के स्वास्थ्कर्मी कितने गंभीर है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttar Pradesh: महोबा में PUBG खेलते-खेलते शादी शुदा महिला को हुआ प्यार, रास्ते का कांटा बनने पर पति को 55 टुकड़ों में काटने की दी धमकी
सीएचसी में स्वास्थकर्मियों ने किया डांस
दरवाजे बंद कर किया डांस
महोबा के श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को जब हॉस्पिटल में मरीज इलाज के लिए लाइन में खड़े थे, उस समय पुरुष और महिला स्टाफ दरवाजे बंद करके फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे. हॉस्पिटल परिसर में गानों की तेज आवाज गूंज रही थी.
मरीज और रिश्तेदार हुए असहज
इस दौरान फ़िल्मी गानों पर स्वास्थकर्मी झूमते रहे. वहीं भर्ती मरीज और उनके साथ आए रिश्तेदार खुद को उपेक्षित महसूस करते रहे.
वीडियो की जांच शुरू
वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है.विभागीय अधिकारियों ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और उसमें दिख रहे कर्मियों की पहचान की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.