राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा Postponed: नीट परीक्षा लीक के बाद कल यानी 23 जून को NEET-PG एंट्रेंस की दुबारा परीक्षा वाली थी. लेकिन छात्रों के विरोध को देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक शनिवार को बयान जारी कर कहा गया कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया को सही बनाए रखने के लिए लिया गया है. वहीं NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को आज उनके पद से हटाए जाने के बाद यह फैसला आया है.
बता दें कि प्रवेश परीक्षा कल यानी 23 जून का आयोजित होनी थी. लेकिन एग्जाम की डेट से ठीक एक दिन पहले NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगति कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Fact Check: जंतर मंतर पर विरोध के बीच NEET-PG 2023 परीक्षा रद्द? सरकार ने इंटरनेट पर वायरल फर्जी मैसेज का किया भंडाफोड़
NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम स्थगित:
NEET-PG Entrance Examination, conducted by National Board of Examination Postponed
Fresh date will be announced at the earliest.@EduMinOfIndia #NEETPG pic.twitter.com/SvIH8IxPAo
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 22, 2024
NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम स्थगित
NEET-PG examination postponed, fresh date to be announced at the earliest, says Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
बताना चाहेंगे NEET-PG एंट्रेंस परीक्षा लीक मामले की केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. जिस पर कोर्ट की तरफ से अगली सुनवाई 8 जुलाई को होने वाली है.