Video: कानपूर में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल हुआ गिरफ्तार, पकड़े जाने पर किया भागने का प्रयास, विजिलेंस ने की कार्रवाई

उत्तरप्रदेश के कानपुर में बाबुपुरवा एसीपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन उसको टीम ने धर दबोचा.

Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के कानपुर में बाबुपुरवा एसीपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन उसको टीम ने धर दबोचा. आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम शाहनवाज खान है.

जानकारी के मुताबिक़ एक एससी एसटी गाली गलौज के मामले में प्रगति करने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से 20 हजार रुपए की मांग की थी. पीड़ित इतना पैसा नहीं दे पाई और  15 हजार रूपए में बात बनी. इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी दी. विजिलेंस की टीम ने पीड़ित की ओर से दिए जानेवाले पैसों पर केमिकल लगा दिया और जैसे ही पीड़ित से कांस्टेबल ने पैसे लिए टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ये भी पढ़े:Video: कानपूर में दबंगों का आतंक! बुजुर्ग को जमीन पर गिराकर बेहरमी से पीटा, घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल

धरा गया रिश्वत लेते हुए कानपूर पुलिस का हेड कांस्टेबल 

विजिलेंस की टीम ने जैसे कांस्टेबल को दबोचा तो उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की. आरोपी कांस्टेबल की टीम उसे गिरफ्तार करके ले गई. इस घटना के बाद उत्तरप्रदेश के पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. टीम के लोग इस दौरान सड़क से कांस्टेबल को पकड़कर ले गए, इस दौरान उसने हाथापाई करने की भी कोशिश की.बताया जा रहा है की कांस्टेबल के निलंबन के साथ ही उसपर विभागीय कार्रवाई की जानेवाली है. सोशल मीडिया पर ये पूरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Shyam08312187 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\