लखनऊ: हाथरस गैंगरेप की घटना (Hathras Gangrape Case) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इस बीच शनिवार को मृतक पीड़िता के परिजनों से अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात की. परिवार के लोगों को दोनों अधिकारियों ने न्याय का पूरा भरोसा दिलाया है. इस दौरान युवती के पिता, मां, दोनों भाई व बहनों सहित नौ लोगों से बात की. इस दौरान डीजीपी के साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान युवती के पिता, मां, दोनों भाई व बहनों सहित नौ लोगों से बात की.
हाथरस पीड़िता के शव का बिना परिवार की अनुमति के अंतिम संस्कार करने के सवाल पर यूपी DGP एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthy) ने कहा, मैं इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. ये स्थानीय स्तर के निर्णय हैं. यह भी पढ़ें | यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और DGP हितेश चंद्र अवस्थी पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से की मुलाकात.
DGP एचसी अवस्थी क्या बोले यहां देखिए:
I can't comment on this. The decision was taken at the local (administration) level: DGP HC Awasthy on allegations that permission was not sought from the family members of the victim of #HathrasCase before performing her last rites pic.twitter.com/qlGR5wwgPP
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
यूपी अपर मुख्य सचिव गृह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. SIT की पहली रिपोर्ट कल शाम 4 बजे प्राप्त हुई. कल दो घंटे के भीतर ही माननीय CM जी ने तत्कालीन SP, CO, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इस्पेक्टर सबको निलंबित करने का आदेश दिया.
बता दें कि मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने पहली रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी दी है और इस रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कहा, एसआईटी की जांच चल रही है, परिवार वालों ने जो भी नोट करवाया, एसआईटी उसका संज्ञान लेगी. एक एक चीज पर हम समाधान करने का प्रयास करेंगे. गांव में सुरक्षा का व्यवस्था स्थाई रूप से बनी रहेगी.