Hathras Gangrape Case: यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और DGP हितेश चंद्र अवस्थी पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस मामले में लोगों के विरोध  देखे योगी सरकार ने जिले के एसपी और डीएसपी समेत कई अधिकारियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया हैं. इसके बाद भी देश में हाथरस घटना को लेकर लोगों का विरोध जारी है. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी (Hitesh Chandra Awasthy) हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के दोनों अधिकारियों को पीड़िता के घर पहुंचने के बाद उन्होंने एक- एक करके पीड़िता परिवार से घटना के बारे में जानने की कोशिश की. जिसके बाद पीड़िता परिवार ने घटना के साथ ही अधिकारियों द्वारा उन्हें धमकाने समेत घर गांव से बाहर नहीं जाने देने और मीडिया से बात नहीं करने देने समेत सभी बातों को दोनों अधिकारियों को बताया. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस के SDM ने कहा- एसआईटी जांच पूरी, मीडिया को पीड़िता के गांव में प्रवेश की अनुमति

बता दें कि हाथरस घटना को लेकर योगी सरकार ने शुक्रवार को लोगों  के विरोध और एसआईटी द्वारा घटना की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद जिले के एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस वालों को निलंबित कर दिया हैं. सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि घटना में निलंबित पुलिस वालों के साथ ही आरोपियों और पीड़िता परिवार का नार्को टेस्ट किया जायेगा. वहीं अब तक पीड़िता परिवार के गांव में जो मीडिया को नहीं प्रवेश दिया जा रहा था.  आज मीडिया को भी प्रवेश दिया गया.