चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (COVID-19) के बचाव के लिए भारत बायोटेक (Bhart Biotech) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की दवा कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण का परीक्षण 20 नवंबर से शुरू होगा. हरियाणा के गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मैंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन परीक्षण में खुद पर टीका लगवाने के लिए पहले वालंटियर के तौर पर पेशकश की है'.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बची पूरी दुनिया को कोविड-19 के वैक्सीन का इंतजार है. वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत भी शामिल है. भारत की अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) पर देश वासियों की उम्मीदें टिकी हुई हैं. देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25,800 वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. 20 सेंटरों में से एक PGIMS रोहतक (Rohtak) भी अपने वालंटियरों को यह डोज देने के लिए तैयार है.
2 फेज में होगा ट्रायल:
Third phase trial of Covaxin to start on 20 Nov. 200 volunteers to be administered the vaccine early to study its anti-bodies response. There'll be 2 doses;2nd dose to be given 28 days after first dose. Expecting vaccine's efficacy to be more than 90%: VC, PGI Rohtak, Haryana pic.twitter.com/oeyLa6vlAk
— ANI (@ANI) November 18, 2020
पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने कहा, 20 नवंबर से कोवैक्सीन का तीसरा चरण शुरू होगा. उन्होंने कहा इसकी 2 डोज होंगी. दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद दी जाएगी.
हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के 2562 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,07,039 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. वहीं 30 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 2,093 हो गई है.
इस बीच राज्य के तीन जिलों रेवाड़ी, झज्जर और जींद में कोविड-19 जांच में 150 से अधिक स्कूली छात्र संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने अगले कुछ दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिेए हैं. रेवाड़ी के उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सभी छात्रों की स्थिति स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी कर रही हैं.