Farmers Protest: हरियाणा के इन 2 जिलों में कल शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: किसान आंदोलन (Farmer Protest) के मद्देनजर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. सरकार ने अब 5 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान राज्य के दो जिलों सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी. यहां वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) ब्लक एसएमएस और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 5 फरवरी शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है.

इस बीच कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के लिए गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत में सिसाना गांव से खाद्य सामग्री लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियों का काफिला कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुआ. सिसाना गांव की 23 सदस्यीय समिति के नेतृत्व में किसान सौ से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए. Farmers Protest: राकेश टिकैत का ऐलान- 6 फरवरी को दिल्ली के बाहर भी होगा 3 घंटे का चक्का जाम. 

कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद:

युवा दहिया खाप प्रधान चांद पहलवान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं. सरकार को इन्हें तुरन्त प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिसाना गांव से आंदोलन को मजबूत करने के लिए लगातार खाद्य सामग्री धरना स्थल पर भेजी जा रही है. गुरुवार को भी ट्रैक्टर-ट्रालियों में खाद्य सामग्री कुंडली बॉर्डर के लिए भेजी गई है.

सिसाना गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण दहिया ने कहा कि दहिया खाप ने किसान आंदोलन के लिए समिति का गठन करने का फैसला किया था, जिसके बाद 23 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.