Farmers Protest: राकेश टिकैत का ऐलान- 6 फरवरी को दिल्ली के बाहर भी होगा 3 घंटे का चक्का जाम
राकेश टिकैत (Photo Credits: FB)

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर करीब दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले बैठे हैं. इस बीच किसानों ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. किसान नेताओं ने ऐलान किया 6 फरवरी को देशभर के राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी 3 घंटे का चक्का जाम करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा, "6 फरवरी को तीन घंटे का 'चक्का जाम' होगा. यह दिल्ली में नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर हर जगह होगा. इसमें फंसे लोगों को खाना और पानी दिया जाएगा. हम उन्हें बताएंगे कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही है.'

राकेश टिकैत ने कहा, सरकार पहले की तरह कमेटी (संयुक्त किसान मोर्चा) से बात कर ले. लेकिन सरकार बात नहीं कर रहे क्योंकि वे इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहते हैं. हम बातचीत के लिए कहते रहेंगे कि बात करो. विदेशी कलाकारों रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलिफा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "मुझे क्या पता, समर्थन किया होगा, मैं क्या उन्हें जानता हूं."

दिल्ली और दिल्ली के बाहर होगा चक्का जाम:

किसान नेताओं ने कहा है कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा. किसान इस दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक कई सड़कों को ब्लॉक करेंगे. किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का यह ऐलान कृषि कानून, बजट में किसानों को नजरअंदाज किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है.

बता दें कि बता दें कि किसान आंदोलन पर अब तक कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज बयान दे चुके हैं. इनका जवाब बॉलीवुड स्टार्स से लेकर खिलाड़ियों ने भी दिया है. बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि कोई भी प्रोपेगैंडा भारत की एकता कमजोर नहीं कर सकता.