Haryana: परिवहन बेड़े में 800 से अधिक नई बसें की जाएंगी शामिल- मंत्री मूलचंद शर्मा
Moolchand Sharma (Photo Credits: Facebook)

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा परिवहन के बेड़े में 800 से अधिक नई बसें शामिल की जाएंगी, इनमें से 300 बसें मार्च 2022 तथा तथा अन्य शेष बसें वर्ष 2022 के दौरान परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी. लोगों को लम्बी दूरी की बस सेवाओं के लिए सरकार द्वारा 20 नई वोल्वो बसें भी खरीदी जाएंगी. परिवहन मंत्री बुधवार को सोनीपत में लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत प्रैस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की आमदनी को बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लम्बी दूरी की बस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी रूटो की बसें फ्लाईओवर के नीचे से यात्रियों को लेकर चलेंगी.

श्री मूलचंद शर्मा ने जिला सोनीपत में यमुना नदी से खनन के दौरान यमुना के प्रवाह को बाधित करने के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संदर्भ में योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है. खनन से पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा यमुना नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से ठेकेदार खनन का कार्य कर सकेंगे तथा यमुना का प्रवाह भी बाधित नहीं होगा. प्रदेश में खनन से करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य जारी हैं. कोविड-19 के संक्रमण के दौरान भी सरकार ने कर्मचारियों के पूरे वेतन का समय पर भुगतान किया तथा विकास कार्य भी जारी रहे. यह भी पढ़ें : मुंबई से सटे वसई में परफ्यूम और प्लास्टिक कंपनी में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद

परिवहन मंत्री ने जिला में स्कूलों को खोलने के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वोच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा स्कूलों को खोलने के संदर्भ में जारी हिदायतों का पालन किया जाएगा. प्रदूषण के बढ़े स्तर के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. इस अवसर पर राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली, पूर्व विधायक एवं जजपा जिलाध्यक्ष पदम दहिया, उपायुक्त ललित सिवाच भी उपस्थित रहे.