Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सफाई कर्मियों संग मनाया अपना जन्मदिन
(Photo Credits ANI)

चंडीगढ़, 25 जनवरी : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज 55 साल के हो गए हैं. अपना जन्मदिन उन्होंने सफाईकर्मियों संग मनाया. सबके साथ बैठकर नाश्ता किया. वहीं उनकी पत्नी ने पंचकुला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में शायद पहली बार है कि किसी सीटिंग सीएम ने सफाईकर्मियों संग नाश्ता किया हो. ये सफाई कर्मचारी संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. स्टाफ के मुताबिक उस समय सीएम नाश्ता करने जा रहे थे. जब उन्होंने अपने शुभचिंतकों को देखा तो उन्हें भी अपने साथ नाश्ते का न्योता दे दिया. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: गणतंत्र दिवस पर ‘संगम की रेती’ में दिखेगा देशभक्ति का भी नजारा, कई कलाकार देंगे प्रस्तुति

वहीं, नायब सिंह सैनी के जन्म दिवस पर पिंजौर गार्डन में धर्मपत्नी सुमन सैनी ने मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंचे. यहीं पर सुमन सैनी ने बड़ा सा केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया. शिविर में हेल्थ चेकअप कैंप लगा जहां लोगों का बीपी मापा गया. भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया. 1,29,906 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र भी जारी किया गया.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी. एक्स पोस्ट में लिखा, हरियाणा के गतिशील मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे एक जमीनी नेता हैं जिन्होंने खुद को सामुदायिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. वे हरियाणा की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में हरियाणा विकास, विश्वास और विरासत के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.