हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सरपंच, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष देगी पेंशन
सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने पूर्व ग्राम प्रधानों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को पेंशन देने का फैसला किया है. राज्य के वित्तमंत्री अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी पेंशन देने का फैसला लिया है. अभिमन्यु ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि 1994 के बाद चुने गए ग्राम प्रधानों और अध्यक्षों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

बयान के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधानों को 1,000 रूपये जिला परिषद के पूर्व अध्यक्षों को 2,000 जबकि उपाध्यक्षों को 1,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. पंयाचत समिति के पूर्व प्रमुखों और उपाध्यक्षों को क्रमश: 1,500 रुपये और 750 रुपये पेंशन दी जाएगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि करीब 25,336 लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा जिस पर सालाना 30.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पेंशन के लिये नियम तय कर दिये गए हैं और योग्य लोग इसका लाभ ले सकते हैं.