हरियाणा सरकार का फैसला, प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी युवाओं को मिलेगी नौकरी
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

चंडीगढ़: हरियाणा में प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिल सके राज्य सरकार की तरफ से सोमवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने राज्य मंत्रिमंडल के समझ एक अहम मसौदा पेश किया है. इस मसौदे में हरियाणा के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया. ताकि राज्य के युवकों को उनके ही राज्य में नौकरी मिल सके. इसके पहले आंध्र प्रदेश में भी प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी वहीं मध्य प्रदेश में 70 फीसदी आरक्षण देने को लेकर आदेश पारित हो चुका है.

हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी नौकरी मिलने को लेकर अध्यादेश लाये जाने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि आज युवाओं के लिए एतिहासिक दिन है !! हमारी सरकार ने हरियाणा की प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं की भर्ती को अनिवार्य करने के अध्यादेश के प्रारूप को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. यह भी पढ़े: सीएम जगनमोहन रेड्डी का बड़ा ऐलान, आंध्र प्रदेश में अब प्राइवेट नौकरियों में 75% स्थानीय युवाओं को मिलेगा आरक्षण

विधानसभा चुनाव से पहले  बीजेपी  के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी Jannayak Janata Party  ने प्राइवेट इंडस्ट्री में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण दिलाने का वादा किया था. जिस वाले को पूरा किया गया. वहीं इस आध्यादेश के बाद सरकार की तरफ से राज्य की सभी कंपनियों को सर्कुलर जारी होगा कि सभी कंपनियों में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी दी जाए. बाकी बजे हुए 25 फीसदी अन्य लोगों को को काम पर रखा जाए.