हरियाणा (Haryana) में गौ तस्करों को रोकने पर गौरक्षा दल के सदस्य गोपाल की पलवल (Palwal) गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. इससे पहले गोपाल ने कई बार गौ तस्करों को पकड़वाने का काम कर चूका है. इस काम के लिए वह काफी सक्रिय रहता था. वहीं अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले जांच जारी है और हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल गोपाल को गौ तस्करी जानकारी मिली थी. जिसके बाद खेत देखने निकले गोपाल तस्करों के पीछे निकल लिए. पीछा करते समय गोपाल फोन पर अपने साथियों को सूचना दे रहा था. उसी दौरान गाड़ी में बैठे एक आरोपी ने गोपाला को गोली मार दी. जिसके बाद गोपाल घायल हो गया और वहीं गिर पड़े. सूचना मिलते ही परिजन व गौर-क्षक दल के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए और गोपाल को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक: गोरक्षा के नाम पर भीड़ ने ली एक और जान
Haryana: Gopal, a member of a 'Gau Raksha Dal' was shot dead allegedly by cow smugglers while he was following their vehicle in Palwal on July30.Police say,'Yes, it has been alleged in complaint but we're investigating, the body has been sent for post-mortem. Case registered.' pic.twitter.com/1h4QvLxGNu
— ANI (@ANI) August 2, 2019
फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है. वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि गोपाल गौ रक्षक दल से जुड़ा था. वह इससे पहले भी कई गायों को तस्करों से छुड़वाया था.