कोरोना महामारी की चपेट में एक के बाद एक बचने के बाद भी आ ही जा रे हैं. हालांकि इस महामारी से बचने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे है. लेकिन बच नहीं पा रहे हैं. हरियाणा (Haryana) से खबर हैं कि राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसक बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ऐहतियात बरतने को कहा है.
उपमुख्यमंत्री चौटाला ने एक वीडियो शेयर कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए वह एकांतवास में रहेंगे. उन्हें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है. बावजूद इसके रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे एहतियात बरत रहे हैं. इसलिए उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपील है कि जो बीते एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं. वे भी अपना कोरोना की जांच करवा लें. यह भी पढ़े: CM Manohar Lal Khattar Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
सभी साथियों के लिए सूचना -
मेरी Covid-19 की रिपोर्ट positive आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं। pic.twitter.com/whuguUR3bp
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 6, 2020
बता दें हरियाणा में इसके पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर, परिवहन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, कृषि मंत्री समेत दर्जन से ज्यादा विधायक, सांसद कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. लोगों के लिए अच्छी बात है कि सभी लोग ठीक हो चुके हैं.