हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: फतेहाबाद और रतिया सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जीते, टोहाना सीट पर JJP ने मारी बाजी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुए थे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. हालांकि, हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों में से ज्यादातार सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. हरियाणा के फतेहाबाद जिले की बात करें तो यहां विधानसभा की तीन सीटें हैं- टोहाना, फतेहाबाद और रतिया.
Haryana Assembly Elections Result 2019: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुए थे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. हालांकि, हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों में से ज्यादातार सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) जिले की बात करें तो यहां विधानसभा की तीन सीटें हैं- टोहाना (Tohana), फतेहाबाद और रतिया. साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के बलवान सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दुड़ाराम (Dura Ram) ने बाजी मारी है. उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिवाच को 3300 वोटों से हराया.
टोहाना विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला जीते थे. हालांकि इस बार के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें जेजेपी के उम्मीदवार देवेंदर सिंह बबली ने 52302 वोटों से हराया. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे: जानें अंबाला शहर, अंबाला कैंट, नारायणगढ़ और मुलाना के रुझान और नतीजे.
पिछले विधानसभा चुनाव में रतिया सीट से आईएनएलडी के रवींद्र बलियाला ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मण नापा ने जीत हासिल की है. उन्होंंने कांग्रेस के जरनैल सिंह को 1216 वोटों से शिकस्त दी.