लोकसभा चुनाव 2019 के बाद देश के दो सबसे बड़े चुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी मतदाताओं ने सोमवार 21 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज सभी उम्मीदवारों के इम्तेहान के नतीजों की घडी हैं. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. वैसे सभी पार्टियां इस चुनाव में जीत का दम भर रही है.
हरियाणा की सियासत में हमेशा से अंबाला जिले का अहम रोल रहा है. इस जिले में 4 विधानसभा सीट है. अंबाला शहर (Ambala City Assembly Consituency), अंबाला कैंट (Ambala Cantonment Assembly Consituency), नारायणगढ़ (Naraingarh Assembly Consituency) और मुलाना (Mullana Assembly Consituency) इस जिले में आती है. आइये जानते है इन सीटों के रुझान और नतीजे.
अम्बाला शहर:
अंबाला शहर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था. इस सीट से बीजेपी के असीम गोयल ने निर्दलीय निर्मल सिंह को 8952 वोटों से हराया.
अम्बाला कैंट:
इस सीट से बीजेपी के दिग्गज मंत्री अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें कांग्रेस की वेणु अग्रवाल टक्कर दे रही है. अनिल विज को 64438 वोट मिले . वे
नारायणगढ़:
नारायणगढ़ अम्बाला जिले की महत्वपूर्ण सीट में से एक हैं. इस सीट से बीजेपी के सुरेंद्र राणा और कांग्रेस की प्रत्याशी शैली मैदान में थे. यहां कांग्रेस की जीत हुई है.
मुलाना:
मुलाना विधानसभा चुनाव में अच्छी वोटिंग हुई थी. यहां मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालने के लिए पुल्लिंग बूथ पर पहुंचे थे. इस सीट से बीजेपी के राजवीर बराडा और कांग्रेस के वरुण चौधरी के बीच टक्कर है. यहां, कांग्रेस की जीत हुई है.
बता दें कि हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा चुनावों में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है. वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं.