हरियाणा: कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके में भीषण हादसा, बस में आग लगने की घटना में 2 की मौत, 12 घायल
हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पिपली इलाके में एक निजी टूरिस्ट बस में अचानक से आग लग जाने से भीषण हादसा हुआ है. बस में लगी आग में झुलसकर 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुरुक्षेत्र: हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से भीषण हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात एक निजी वोल्वो बस (Volvo Bus) यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू के लिए रवाना हुई थी. जब यह प्राइवेट टूरिस्ट बस कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके (Pipli Area) में पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आग गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर जीटी रोड़ पर बने डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. चंद ही पलों में यह बस धू-धू कर जलने लगी. बस में लगी (Bus Caught Fire) इस भीषण आग के चलते दो यात्रियों ( 2 Died) की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग जख्मी (12 Injured) बताए जा रहे हैं. हादसे में जख्मी सभी यात्रियों को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस में आग लगने से हुई 2 यात्रियों की मौत-
बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 55 यात्री सवार थे. आग लगने के कारण बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और उसमें सवार कई यात्री किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ यात्री अंदर ही फंस गए थे. आनन-फानन में शीशे तोड़कर सवारियों को बस से बाहर निकाला गया, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: स्कूल बस कंडक्टर ने 4 साल की बच्ची के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस और यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.