Happy Goa Statehood Day 2020: गोवा दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम प्रमोद सावंत और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी गोवा वासियों को बधाई
गोवा राज्य स्थापना दिवस 2020 (Photo Credits: Twitter)

Goa Statehood Day 2020: दुनिया भर में पर्यटन स्थल (Tourist Place) के रूप में मशहूर गोवा (Goa)  में साल भर दुनिया के तमाम देशों से पर्यटक (Tourists) घूमने के लिए आते हैं. बता दें कि गोवा वासियों के लिए 30 मई का दिन बेहद खास है, क्योंकि हर साल आज ही के दिन गोवा अपना स्थापना दिवस (Goa Statehood Day) मनाता है. 30 मई 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और इसे भारत का 25वां राज्य घोषित किया गया था. पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने से पहले गोवा, दमन और दीव के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश था. गोवा राज्य दिवस का उत्सव न सिर्फ इसके इतिहास को बयां करने बल्कि अब तक की उपलब्धियों को व्यक्त करने का भी अवसर प्रदान करता है. इस दिन तमाम गोवा वासी एक-दूसरे को गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. इस बेहद खास अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने गोवा वासियों को गोवा राज्य दिवस की बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर गोवा वासियों को बधाई देते हुए लिखा है- राज्य दिवस पर गोवा के लोगों को बधाई. गोवा अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता और एक जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. गोवा के लोग अपने आतिथ्य, सत्कार, सद्भाव और भाईचारे की भावना के लिए जाने जाते हैं. आने वाले वर्षों में यह सुंदर राज्य और समृद्ध हो सकता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने भी इस खास दिवस पर गोवा के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- गोवा के लोगों को उनके राज्य दिवस की शुभकामनाएं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी वाले आतिथ्य सत्कार के लिए गोवा हर भारतीय के दिलों में एक अनोखी जगह रखता है. आनेवाले वर्षों में यह राज्य समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू सकता है.

उप राष्ट्रपति ने दी गोवा वासियों को बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गोवा के लोगों को गोवा राज्य दिवस की शुभकमनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा है कि 30 मई को गोवा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (former Prime Minister Rajiv Gandhi) के नेतृत्व में एक पूर्ण राज्य बना था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- गोवा के लोगों को उनके राज्य दिवस पर मेरी शुभकामनाएं. 1987 में तत्कालीन पीएम श्री राजीव गांधी के नेतृत्व में गोवा भारतीय गणतंत्र का राज्य बना था.

राहुल गांधी ने दी गोवा राज्य दिवस की शुभकामनाएं

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने गोवा राज्य दिवस पर ट्वीट कर कहा कि गोवा के गौरवशाली इतिहास में 30 मई महत्व रखता है. पूर्ण राज्य की प्राप्ति ने सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को आगे बढ़ाया है. गोवा दिवस गोवा वासियों के संकल्प और उत्साह का प्रतीक है. हम एक साथ मिलकर बेहतर और समृद्ध गोवा बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी गोवा राज्य दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम प्रमोद सावंत ने दी गोवा वासियों को बधाई

गोवा एक ऐसा राज्य है जिसका नाम सुनते ही जहन में दूर-दूर तक फैले समुद्री किनारों की मनमोहक छवि उभरने लगती है. यहां आधुनिक जीवनशैली, रंगीन नाइट लाइफ और काजू की लाजवाब फेणी का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. यहां के लोगों की आधिकारिक भाषा कोंकणी है और यह राज्य पणजी या पंझिम, मडगांव और वास्को डी गामा इन तीन भागों में बंटा हुआ है. गोवा में कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो इसके इतिहास को बयां करते हैं. गोवा जाने का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है. न्यू ईयर पार्टी और क्रिसमस पार्टी के लिए गोवा को विशेष और आकर्षक स्थल माना जाता है.