नई दिल्ली: कांग्रेस नेता व पूर्व कानून मंत्री और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज (Hans Raj Bhardwaj) का रविवार को 83 साल की उम्र में निधन गया है. भारद्वाज दिल्ली के साकेत इलाके में स्तिथ मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से वे किडनी संबंधित बीमारी से परेशान चल रहे थे. जिन्हें इसी हफ्ते बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. हंस राज भारद्वाज का जन्म 7 मई 1937 को हुआ था. वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे जो 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल रह चुके है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज के निधन की पुष्टि की है. उसके द्वारा किये गए ट्वीट में लिखा गया है कि कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज का निधन आज हो गया है. यह भी पढ़े: वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने जताया शोक
कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज का निधन
Hans Raj Bhardwaj, former Governor of Karnataka and former Union Law Minister, passed away today. pic.twitter.com/SW3srPxetO
— ANI (@ANI) March 8, 2020
दरअसल हंसराज भारद्वाज कांग्रेसी नेता गांधी परिवार के काफी करीबी थे. लेकिन उन्होंने साल 2018 में राहुल गांधी के काबिलियत पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को नेता मानने से भी इनकार किया था. हालंकि साल 2015 में राहुल गांधी का बचाव किया था. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार के लिए क्यों जिम्मेदार ठहराना गलत है.
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल भारद्वाज आजादी के बाद कानून मंत्रालय में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल उनका रहा था. वह नौ साल राज्य मंत्री और पांच साल के लिए लॉ एंड जस्टिस विभाग में कैबिनेट मंत्री भी रहे.