सिंगापुर ने 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर लिया है. इसका पासपोर्ट 227 ग्लोबल डेस्टिनेशन में से 195 तक वीजा-फ्री पहुंच उपलब्ध कराता है. दूसरे नंबर पर जापान का पासपोर्ट है जो 193 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा देता है.
...