कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, 12 जख्मी
कोहरा (Photo Credits: YouTube)

नोएडा, 13 फरवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Express) वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकरा गए. इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर आज सुबह एक ट्रक खराब हो गया. वह एक्सप्रेस वे के द्वितीय लाइन में खड़ा था. उन्होंने बताया कि तभी पीछे से आ रही फौजी ट्रैवल्स (Military travels) की बस कोहरे की वजह से ट्रक से टकरा गई. इसके बाद बस के पीछे आ रही तीन कारें और एक बस भी एक के बाद एक आपस में टकरा गईं.

उन्होंने बताया कि फौजी ट्रैवल्स की बस में बैठे आरिफ, मनोज कुमार, दुर्गेश, विकास, अमित, रविंद्र सहित 12 व्यक्ति घायल हो गए हैं. उन्हें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों के लिए भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली में मारे गए रिंकू शर्मा को ढाई हजार स्थानों पर श्रद्धांजलि देगी VHP

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात का मार्ग बदला ताकि पीछे से आ रही और गाड़ियों की टक्कर न हो तथा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाकर चौकी फॉर्मूला वन परिसर में रखा गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.