हैकर्स ने ब्लॉकचेन ब्रिज वॉर्महोल से 326 मिलियन डॉलर क्रिप्टोकरेंसी उड़ायी
क्रिप्टोकरेंसी (Photo Credit : Pixabay)

नयी दिल्ली, 3 फरवरी : हैकर्स ने ब्लॉकचेन ब्रिज वॉर्महोल से 326 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली. वॉर्महोल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो यूजर को विभिन्न ब्लॉकचेन के बीच क्रिप्टो के हस्तांतरण की अनुमति देता है.

कंपनी ने कई ट्वीट करके यह जानकारी दी कि उसके प्लेटफार्म से हैकर्स ने क्रिप्टो उड़ाये हैं और इसके बाद उन्होंने नेटवर्क को रखरखाव के लिए बंद कर दिया है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं: कानून मंत्री किरण रिजिजू

इसके बाद उन्होंने बताया कि नेटवर्क काम करने लगा है. इससे पहले हाल में हैकर्स ने क्यूबिन फाइनेंस से 80 मिलियन डॉलर के क्रिप्टो उड़ाये थे.