
Botad Flood: गुजरात के बोटाद जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार उफनती नदी में बह गई, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 को बचा लिया गया. लापता अन्य लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और तलाशी अभियान जारी है.
तेज बहाव के चलते नदी में 9 लोग बहे थे
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बताया कि कार में सवार लोग करीयानी गांव के पास नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कार बह गई. घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और बचाव कार्य जारी है. यह भी पढ़े: Manipur Flood Update: मणिपुर में बाढ़ का कहर, 19,811 लोग प्रभावित और 3,365 घर क्षतिग्रस्त
कार में सवार 9 लोग नदी में बहे
#WATCH | Botad, Gujarat | Inspector Vinay Kumar Bhati, Team Commander, 6th Battalion of NDRF, Vadodara, says, "Yesterday, a car with nine passengers was washed away. In this incident, four people died, two were rescued, and a search for the remaining persons will be carried out… pic.twitter.com/M6sA85jEHg
— ANI (@ANI) June 18, 2025
9 लोगों में 4 को बचाया गया
हादसे को लेकर मौके पर पहुंचे NDRF के इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने बताया कि कल एक कार जिसमें 9 लोग सवार थे, बह गई थी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 को बचा लिया गया और शेष लापता व्यक्तियों की तलाश आज की जाएगी.
गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बोटाद में भी जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों और जलमग्न क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें.